नया साल आया और पुराना चला गया पुराने साल में हमने बहुत कुछ पाया उससे ज्यादा खोया यदि आकलन किया जाए तो परिवार के पास रहने का ज्यादा लंबा समय मिला कुछ लोग परिवार से दूर रहने का कड़वा अनुभव प्राप्त किए मेरे ओपिनियन से देखा जाए तो हमें पुराना साल काफी सिखा गया हमें इमरजेंसी फंड की प्लानिंग करना उनमें से एक है ,आप विश्वास करें हमे अपने नए साल की शुरुआत लिखकर करनी चाहिए कि हमारे पास कुल कितनी संपत्ति है हमारे बैंक बैलेंस का अमाउंट क्या है हमारी सारी चल अचल संपत्ति का मूल्य क्या है ताकि जब साल समाप्त हो तो पुनः हम आकलन कर सके कि हमने क्या खोया क्या पाया l लिख कर रखना अपने आप में ज्यादा महत्वपूर्ण है अपेक्षा बिना लिख कर रखें क्योंकि हम  भूलसकते हैं नया साल प्रारंभ हुआ तो अंत भी होगा l जब अंत होगा तब, हमें आकलन करना होगा एक नए साल की शुरुआत भी करनी होगी की हमने क्या खोया क्या पाया हम ऐसा कर सकते हैं इससे हमारा आपका लाभ होने वाला है अपने बचत अपने अशिष्ट के बारे में गंभीर चिंतन कर सकते हैं कुछ बड़े वादे अपने से कर सकते हैं उन पर चल करअपने अशिष्ट के बारे में गंभीर चिंतन कर सकते हैं कुछ बड़े वादे अपने से कर सकते हैं उन पर चलकर अपने  आप को कामयाब बना सकते हैं



Leave a Reply